Virat kohli wiki in hindi language

विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli Biography):

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में कोहली की प्रशंसा होती है. विराट कोहली, जिसे रन मशीन कहा जाता है, ने कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं. 35 वर्षीय कोहली दाएं हाथ का बल्लेबाज है और टीम इंडिया में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं. कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. कोहली 2008 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम का कप्तान थे और 2011 में भारत की क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम में भी शामिल थे. 

विराट कोहली का जन्म और फैमली (Virat Kohli Birth and Family):

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. विराट के पिता प्रेम कोहली एक वकील थे, और उनकी मां सरोज कोहली गृहणी है. जब विराट महज 3 साल के थे, क्रिकेट का बल्ला वह खिलौना था जिसे वह सबसे पसंद करते थे. विराट के पिता का 2006 में ब्रेन स्ट्रोक्स के चलते निधन हो गया था, जब वे सिर्फ 18 साल के थे. विराट तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उनके एक भाई का विकास और एक बहन का भावना है. उन्हें सभी प्यार से “चीकू” पुकारते हैं. कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ 11 दिसंबर 2017 में शादी रचाई और 11 जनवरी 2021 में उनकी एक बेटी हुई, जिसका नाम वामिका है. 15 फरवरी 2024 को कोहली और अनुष्का दोबारा माता-पिता बने. उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया, जिसका नाम अकाय रखा है.

विराट कोहली बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

विराट कोहली का पूरा नामविराट कोहली
विराट कोहली का डेट ऑफ बर्थ5 नवंबर 1988, दिल्ली
विराट कोहली की उम्र35 साल
विराट कोहली के पिता का नामप्रेम कोहली
विराट कोहली की माता का नामसरोज कोहली
विराट कोहली का भाईविकास कोहली
विराट कोहली की भाभीचेतना कोहली
विराट कोहली का भतीजाआर्य कोहली
विराट कोहली की बहनभावना कोहली
विराट कोहली के जीजा जीसंजय धींगरा
विराट कोहली का भांजाआयुष धींगरा
विराट कोहली की भांजीमहक धींगरा
विराट कोहली का वैवाहिक स्थितिविवाहित
विराट कोहली की पत्नी का नामअनुष्का शर्मा
विराट कोहली की बेटी का नामवामिका कोहली
विराट कोहली के बेटे का नामअकाय कोहली

विराट कोहली का लुक (Virat Kohli’s Look):

विराट कोहली की बल्लेबाजी के अलावा उनके खास लुक्स भी लोकप्रिय हैं. कोहली विश्व में सबसे फीट खिलाड़ी हैं. वह अपने हेयर स्टाइल को अक्सर बदलते रहते हैं. लाखों महिला फैंस विराट कोहली के लुक्स की दीवानी हैं. 

रंगगोरा 
आखों का रंगहल्का भूरा
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 9 इंच
वजन72 किलोग्राम

विराट कोहली की शिक्षा (Virat Kohli’s Education):

विराट कोहली की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के प्रसिद्ध भारती पब्लिक स्कूल से हुई. विराट को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था. उनके पिता ने 8-9 की उम्र में उनका क्रिकेट क्लब में भर्ती कराया. जहां कोहली की प्रारंभिक शिक्षा स्कूल में चल रही थी, वहां सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया जाता था. बाद में उनके पिता ने उन्हें एक ऐसे स्कूल में भेजा जहां खेल और पढ़ाई दोनों पर ध्यान दिया जाता था. कोहली ने नवीं कक्षा से सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार, दिल्ली में पढ़ाई की. विराट ने खेल में अधिक रुचि रखने के कारण सिर्फ बारहवीं तक पढ़ाई की और क्रिकेट पर अपना पूरा फोकस दिया. दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में राज कुमार शर्मा से क्रिकेट सिखाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. सुमित डोंगरा एकेडमी में विराट ने अपना पहला मैच खेला. 

विराट कोहली का क्रिकेट करियर (Virat Kohli International Cricket Career):

क्रिकेट जगत में विराट कोहली को एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. वह मिडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं. 2002 में उन्होंने अंडर-15 में खेलना शुरू किया और 2004 में अंडर-17 में चयनित हुए. 2006 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला, फिर 2008 में अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला. कोहली का पहला अंडर-19 विश्व कप मलेशिया में हुआ, जिसमें टीम इंडिया जीत गई. उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता. यहीं से उनका करियर बदल गया. विराट के प्रदर्शन के कारण उन्हें वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया में चुन लिया गया.

साल 2008 में विराट कोहली ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच महज 19 साल की उम्र में खेला था. कोहली ने श्रीलंकाई दौरे से पहले मात्र आठ लिस्ट ए मैच खेले थे. इसलिए उनका सिलेक्शन “सरप्राइज कॉल-अप” कहा गया. लेकिन कोहली ने पूरी सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी योग्यता साबित कर दी. पहले मैच में कोहली ने बारह रन बनाए. उन्होंने चौथे मैच में 54 रन बनाकर अपने करियर का पहला वनडे अर्धशतक जमाया. जिससे भारत को सीरीज जीत मिली. उन्होंने अन्य तीन मैचों में 37 रन, 25 रन और 31 रन बनाए. इस सीरीज को भारत ने 3-2 से जीता. जो कि भारत की पहली वनडे सीरीज श्रीलंका में जीत थी.

कोहली ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक मैच के लिए उन्हें चुना जाने लगा. 2011 में कोहली को क्रिकेट विश्व कप खेलने का मौका मिला. जिसमें भारत ने 28 वर्ष बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती. कोहली ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. 2013 में उन्होंने अपना पहला वनडे शतक ठोका और 2014 और 16 में दो बार मेन ऑफ द मैच विजेता बने. कोहली ने टी20 क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखाया. कोहली ने इसके बाद कई बार शानदार प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलायी. विराट की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद उनका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल होने लगा. 

वनडे इंटरनेशनल करियर (Virat Kohli ODI Ubiquitous Carrer):

  • 2011 में टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद विराट कोहली ने वनडे में छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी शुरू की, लेकिन उसे लगातार दो मैचों में हार मिली. हालांकि, उसके बाद के मैच में उन्होंने 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. वह टीम को मैच जीता नहीं सके, लेकिन वे शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बने. 
  • इसके बाद कॉमनवेल्थ बैंक ट्राएंगुलर सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सात मैचों में से दो में जीत हासिल की, जबकि चार मैच हार गए. एक मैच टाय रहा. लेकिन भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ एक और मैच में जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य मिला था, जिसमें से कोहली ने 133 रन बनाकर जीत दिलायी. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच का ऑवार्ड मिला.
  • विराट कोहली को 2012 में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह इसी तरह खेलते रहे तो वह भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान होगा और ऐसा हुआ भी. 
  • कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने ग्यारहवें वनडे मैच में 148 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेली और 330 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर भारत को जीत दिला दी. उन्होंने इस दौरान 22 चौके और एक छक्का लगाया. इस शानदार पारी के लिए विराट को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

विराट कोहली का आईपीएल करियर (Virat Kohli IPL Career):

  • 2008 में विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना करियर शुरू किया. तब RCB ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. उस सीजन में कोहली ने 13 मैचों में 15 की औसत से 165 रन बनाए.
  • 2009 के सीजन में कोहली ने 22.36 की औसत से 246 रन बनाए. जबकि उनकी टीम फाइनल में चली गई. तब अनिल कुंबले ने उनके खेल की सरहना की थी. 
  • कोहली के लिए 2013 आईपीएल टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस सीजन में कोहली को आरसीबी ने अपनी टीम का कप्तान बनाया. आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में उस सीजन पांचवें स्थान पर रहा. कोहली ने इस दौरान 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 99 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और छह अर्धशतक जड़े. 
  • 2014 सीज़न में हालांकि कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उन्होंने इस दौरान महज 27.61 के औसत से 359 रन बनाए. जबकि 2015 आईपीएल में अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. वहीं कोहली ने 2016 के सीजन में छह शतक लगाकर कई रिकॉर्ड बनाए. उस सीजन में वह ऑरेंज कैप विजेता भी रहे थे.
  • फिलहाल, विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. कोहली ने आईपीएल 2016 के दौरान 16 मैचों में 81 की औसत से 973 रन बनाए. जिसमें उनके चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.

टी20 इंटरनेशनल करियर

विराट कोहली ने 12 जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटनेशनल में डेब्यू किया था. टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और कीर्तिमान बनाए. टी20 विश्व कप में विराट ने अपना “बीस्ट मोड” दिखाया और 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1,141 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 14 शतक भी लगाए. वह अब तक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

टेस्ट करियर

2011 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई. कोहली ने टेस्ट टीम में तीन नए खिलाड़ियों में से एक को शामिल किया. भारत ने सीरीज को 1-0 से जीता. कोहली, हालांकि, इस टेस्ट श्रृंखला के दौरान काफी संघर्ष करते दिखे. 5 पारी में उसने सिर्फ 76 रन बनाए. 

2014 में विराट कोहली ने टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जब महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़ दी. बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में 115 रन की पारी खेली. कोहली इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने.  

विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Virat Kohli International Debut):

  • वनडे डेब्यू – 18 अगस्त 2008, श्रीलंका के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू – 20 जून 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू – 12 जून 2010, जिम्बाब्वे के खिलाफ

विराट कोहली का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Virat Kohli Career Summary) :

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्के
टेस्ट1131918848254*49.1555.56293099126
वनडे2922801384818358.6793.5850721294151
टी20I1171094037122*52.42138.20137361117
आईपीएल237229726311337.25130.02750127939

विराट कोहली की पसंद और नापसंद (Virat Kohli Likes and Dislikes):

विराट कोहली की पसंद और नापसंद कुछ इस प्रकार है.

फेवरेट हीरोइनऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर
फेवरेट हीरोआमिर खान, जॉनी डिप्प
फेवरेट फिल्मबॉर्डर, जो जीता वो ही सिकंदर
फेवरेट क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल
फेवरेट स्टेडियमएडेलाईड ओवल, ऑस्ट्रेलिया
फेवरेट खाना सोनमन, सुशी और लंप चोप्स
फेवरेट नंबर 18 (जर्सी नंबर)

विराट कोहली ब्रांड एंबेसडर लिस्ट (Virat Kohli Brand Ambassador):

दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर विराट कोहली को कई कंपनियों ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. उन कंपनियों के नाम नीचे दिए गए हैं.

  • वाल्वोलाइन 
  • विक्स इंडिया 
  • एमआरएफ टायर्स 
  • बूस्ट एनर्जी ड्रिंक 
  • फिलिप्स इंडिया 
  • रेमिट 2 इंडिया 
  • उबर इंडिया 
  • अमेरिकन टूरिस्टर
  • टीससोट 
  • टू यम्म 
  • रायल चेलेंजर एल्कोहल 
  • मान्यवर 
  • आडी इंडिया 
  • पुमा 

इसके अलावा विराट कोहली कई कंपनियों के मालिक और पार्टनर भी हैं.

विराट कोहली को प्राप्त ऑवार्ड (Virat Kohli Award List):

विराट कोहली ने अपनी काबिलियत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है. विराट के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जिसे तोड़ पाना मुश्किल है. क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें कई अवार्ड मिले हैं. जो इस प्रकार हैं..

2012आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड
2012पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
2013अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट
2017सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर
2018मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न पुरस्कार 
2018 सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी

विराट कोहली के अफेयर्स (Virat Kohli’s Affairs):

शादी से पहले विराट कोहली की लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही थी. अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले उनका नाम कई दूसरी लड़कियों के साथ जुड़ा था. इन खूबसूरत हसीनाओं के साथ विराट के अफेयर्स काफी चर्चा में रही थी.

सबसे पहले 2007 में मिस इंडिया का खिताब जातने वाली सारा जाने डाइस का नाम विराट कोहली के साथ जुड़ था. दोनों काफी लंबे समय तक दोस्त रहे. 2011 क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान सारा को विराट के साथ देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम विराट कोहली से जुड़ चुका है. दरअसल, साल 2012 में इन दोनों ने एक विज्ञापन में काम किया था, जिसके बाद से उनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई थी. हालांकि, इन दोनों की डेटिंग की खबरें भी आईं, लेकिन यह रिलेशनशिप बहुत देर नहीं चली.

विराट कोहली का नाम एक कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री और मॉडल संजना से जोड़ा गया था. साल 2009 में दोनों के बीच रिश्ते की खबरें सामने आई थीं. हालांकि, दोनों ने इसे सिर्फ अफवाह बताते हुए कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं.

बॉलीवुड के कुछ फिल्मों में काम कर चुकी ब्राजील की एक्ट्रेस और मॉडल इजाबेल लिइट के साथ विराट कोहली के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रही थी. इन दोनों की मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी. उनकी डेटिंग की खबरें भी सामने आईं, लेकिन यह अफेयर बहुत देर तक नहीं चला.

विराट कोहली की शादी (Virat Kohli Marriage):

विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में इटली में कुछ चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी रचाई. 2013 में एक ऐड कंपनी में काम करते समय विराट और अनुष्का ने पहली बार मुलाकात की. इसके बाद उनकी दोस्ती गहरी हो गई. इसके बाद उनकी डेटिंग भी चर्चा में आई. इसके बावजूद, दोनों ने काफी लंबे समय तक अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा. 2016 में दोनों ने अपने रिश्ते की घोषणा कर दी और 2017 में कुछ विशिष्ट मेहमानों के सामने हिंदू रीति रिवाज से इटली में शादी कर ली. विराट और अनुष्का के दो बच्चे हैं. 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ और 15 फरवरी 2024 को एक बेटा अकाय का जन्म हुआ. 

विराट कोहली की आय (Virat Kohli Networth):

विराट कोहली दुनिया में सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपये है. विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है. कोहली भारतीय क्रिकेट टीम में A+ कॉन्ट्रेक्ट के खिलाड़ी है. बीसीसीआई उन्हें हर साल 7 करोड़ रुपये देता है. विराट को हर मैच के लिए मैच फॉर्मेट के अनुसार फीस मिलती है. विराट कोहली की आय इस प्रकार है.

वनडे मैच फीस4 लाख रुपये
टी20 मैच फीस3 लाख रुपये
टेस्ट मैच फीस15 लाख रुपये
आईपीएल 17 करोड़
रिट्रेनशीप की फीसलगभग 7 करोड़ रुपये पर ईयर

विराट कोहली कार कलेक्शन (Virat Kohli Car Collection):

कारकीमत
Bentley Continental GTINR 3.29 Crore – Authority 4.04 Crore
Bentley Flying SpurINR 1.70 Crore – INR 3.41 Crore
Audi R8 LMXINR . 2.97 crore
Audi A8L W12 QuattroINR . 1.98 crore
Audi Q7INR . 72.9-80.95 lakh
Audi S6INR 95.25 lakh
Range Rover VogueINR 2.27 Crore
Toyota FortunerINR 24 Lakh – INR 30 Lakh
Renault DusterINR 13.5 Lakh
Audemars Piguet Royal OakINR 17 lakh
Rolex DaytonaINR 8.6 lakh
Rolex DatejustINR 8 lakh
Panerai LuminorINR 5 lakh

विराट कोहली रिकॉर्ड लिस्ट (Virat Kohli Records and Stats):

क्रिकेट जगत में अपनी अगल पहचान बना चुके विराट कोहनी ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है. विराट कोहली के रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल कुछ रिकॉर्ड्स की जानकारी नीचे दिए गए हैं.

1.वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (50) लगाने वाले बल्लेबाज. 
2.मात्र 22 साल की उम्र में 2 एकदिवसीय शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी.
3.वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000, 3000, 4000, 5000, 10000 और 13000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी.
4.एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी.
5.कप्तान के तौर पर पहली तीन टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज
6.कोहली के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा रन चेज करने वाले शतक हैं.
7.एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज.
8.टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं.
9.टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साल में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज.
10.टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी.

विराट कोहली जल्द तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स:

  • वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा शतक (100) लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली ने अब तक 80 सेंचुरी लगा चुके हैं और वह जल्द ही इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्‍होंने 463 मैचों की 452 पारियों में कुल मिलाकर 18,426 रन बनाए हैं. इस मामले में विराट कोहली पांचवें नंबर पर आते हैं. उन्होंने अब तक 268 पारियों में 13027 रन बनाए हैं.

विराट कोहली के विवाद (Virat Kohli Controversy):

मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा विराट कोहली अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. क्रिकेट करियर की शुरुआत से लेकर अबतक विराट ने अपने गुस्से के कारण कई विवादों का सामना किया है.

2012 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौर पर गई थी. सिडनी में मैच के शुरुआत से पहले मैदान पर मौजूद विराट कोहली ने गुस्से में दर्शकों को मिडल फिंगर दिखाया. जो कि क्रिकेट के नियमों के खिलाफ और अपमानजनक माना जाता है. इस हरकत की वजह से कोहली को मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था.

  • पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार 

साल 2015 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच अफेयर काफी सुर्खियों में थी. तब विराट-अनुष्का के रिश्ते को लेकर एक पत्रकार ने कुछ विवादास्पद खबर छाप दी, जो उनको पसंद नहीं आई. उन्होंने गुस्से में पत्रकार को बहुत बुरा-भला बोला, जिसके कारण उन्हें बाद में पत्रकार से माफी मांगनी पड़ी.

  • बीसीसीआई के नियम का उलंघन 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अफयेर की खबरों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान ने बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन करते हुए मैच के दौरान चैटिंग की थी. हालांकि, इस विवाद में उन्हें समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया.

आईपीएल 2013 के एक मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच झगड़ा हो गया था. दोनों के बीच यह झड़प गाली-गलौच तक पहुंच गई थी. कोहली उस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB) और गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते थे. इसके अलावा, दोनों खिलाड़ियों के बीच आईपीएल 2023 में लड़ाई देखने को मिली थी. 

इन सबके अलावा विराट कोहली का अनिल कुंबले, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और कई अन्य छोटे-छोटे विवाद हुए हैं.

विराट कोहली के जीवन से सीख (Virat Kohli life lessons):

विराट कोहली बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने बहुत ही जल्दी दुनिया में अपने खेल का परचम लहरा दिया और विश्व का नंबर एक बल्लेबाज बनकर उभरे. तमाम कठिनाइयों और लगातार असफलताओं के बावजूद उन्होंने क्रिकेट को अपना संपूर्ण समर्पण दिया. कोहली के इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है, जो उनको सबसे अगल बनाती हैं. 

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, शिखर धवन

विराट कोहली के जीवन की रोचक बातें (Virat Kohli Interesting Facts):

  • विराट कोहली के पिता का 2006 में ब्रेन स्ट्रोक्स से निधन हो गया था, लेकिन इन सबके बीच उन्होंने सब कुछ भूलकर रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ खेलने का निर्णय लिया. उस मैच में उन्होंने 90 रन की पारी खेली और भारत को जीत दिलायी.
  • विराट कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक एकदिवसीय शतक (47) लगाने वाले क्रिकेटर हैं. महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा (49) शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • विराट वनडे में तीन साल में लगातार एक हजार रन से अधिक बनाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं, जो सौरव गांगुली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद आते हैं.
  • कोहली भारत में 1000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर है. साथ ही, रिचर्ड के साथ 5000 रन बनाने वाले सबसे तेज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक हैं.
  • विराट भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने अपने हाथ पर टैटू बनाया है. उनके बाएं हाथ पर भगवान शिव का टैटू बनवाया है. वहीं, दाहिने बाइसेप पर ‘स्कॉर्पियो’ गुदवाया है.
  • विराट कोहली को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत अच्छा लगता है. 
  • किंग कोहली पढ़ने में भी बेहतर थे. इन्हें इतिहास और मेथ्स बहुत पसंद था.
  • विराट कोहली दिल्ली में नूएवा नामक एक रेस्तरां चलाते हैं. उनको मांसाहारी भोजन पसंद है.

विराट कोहली की पिछली 10 पारियां (Virat Kohli last 10 Innings):

मैचफॉर्मेटरनतारीख
अफगानिस्तान के खिलाफटी20I017 जनवरी 2024
अफगानिस्तान के खिलाफटी20I2914 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफटेस्ट46 & 1203 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफटेस्ट38 & 7626 दिसंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफएकदिवसीय5419 नवंबर 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफएकदिवसीय11715 नवंबर 2023
नीदरलैंड के खिलाफएकदिवसीय5112 नवंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफएकदिवसीय101*05 नवंबर 2023
श्रीलंका के खिलाफएकदिवसीय8802 नवंबर 2023
इंग्लैंड के खिलाफएकदिवसीय029 अक्टूबर 2023


हमें आशा है कि आपको विराट कोहली की बायोग्राफी (Virat Kohli Biography Outward show Hindi)  इन हिंदी पसंद आई होगी. आपको हमारी पोस्ट को अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं.


FAQs:

Q. विराट कोहली का पूरा नाम क्या है?

A. विराट कोहली 

उपनाम- चीकू, रन मशीन

Q. विराट कोहली की उम्र क्या है?

A. 35

Q. विराट कोहली का जन्म कब हुआ था?

5 नंवबर 1988

A. विराट कोहली कहां के रहने वाले हैं?

दिल्ली

Q. विराट कोहली का धर्म क्या है?

A. हिंदू

Q. विराट कोहली के पिता का नाम क्या है?

A. प्रेम कोहली

Q. विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है?

A. अनुष्का शर्मा 

Q. विराट कोहली के कितने बच्चे हैं?

A. एक बेटी है

Q. विराट कोहली की बेटी का नाम क्या है?

A. वामीका कोहली

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। जो खिलाड़ी उत्साही हैं, वे Big Bam Book जैसे आकर्षक ऑनलाइन गेम्स का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Blow your own horn Captains: वर्ल्ड कप में इन 10 कप्तानों की होगी अग्नि परीक्षा, जानिए किसमें कितना है दम